महाराष्ट्र

रत्नागिरी हापूस आम पुणे व मुंबई बाजार में

एक पेटी के भाव 21 हजार रुपए

रत्नागिरी /दि. 5– रत्नागिरी का हापूस आम अब पुणे और मुंबई के बाजार में भी पहुंच गया है. इस कारण कोंकण के रत्नागिरी हापूस आम की प्रतीक्षा खत्म हो गई है. आम की पेटी को 21 हजार रुपए भाव मिले है. तहसील के रील ग्राम के बागवान मकरंद काणे के बगीचे के हापूस आम की 10 पेटी पुणे और मुंबई बाजार में पहुंच गई है.
रत्नागिरी तहसील के मकरंद काणे नामक बागवान के बगीचे का हापूस आम 30 जनवरी को निकाला गया. 5 और 5 डझन की पेटी भरकर चार पेटी पुणे के अरविंद मोरे के यहां भेजी गई. 5 डझन की इन पेटियों को निलामी में करीबन 21 हजार रुपए भाव मिले. अडतिया युवराज काची ने इन आम की पेटी की खरीदी की. अन्य 6 पेटी मुंबई के बाजार में भेजी गई है. रत्नागिरी हापूस आम का नियमित सत्र मार्च माह से शुरु होता है. उस समय आवक बढती है. पिछले वर्ष फरवरी माह में भारी मात्रा में हापूस आम रत्नागिरी से रवाना हुआ था. इस बार बारिश देरी से होने के कारण और मौसम के बदलाव के कारण फरवरी माह में हापूस आम बाजार में आना कठिन था. लेकिन मकरंद काणे के प्रयास से यह संभव हो पाया है.

 

 

Back to top button