महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बागी विधायकों के परिजनोंं को मारने की धमकी दे रहे है राउत

सांसद नवनीत राणा ने राउत के बयान को बताया आपत्तिजनक

मुंबई/दि.25– शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सेना के 42 विधायकों द्वारा की गई बगावत को लेकर अब शिवसेना के भीतर वातावरण अच्छा-खासा तपा हुआ दिखाई दे रहा है. कई स्थानों पर संतप्त शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के पोस्टर पर कालीख पोत दी है और अनेकों स्थानों पर बागी विधायकों के संपर्क कार्यालयों में तोडफोड भी की गई है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए बागी गुट का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने ट्विट करते हुए कहा कि, बागी विधायकों के परिजनों की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. जिस पर सांसद संजय राउत ने कहा था कि, अपनी सुरक्षा को महाराष्ट्र में ही छोडकर कायरों की तरह भागनेवालों को हम कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करेंगे. वैसे भी सुरक्षा विधायकों की होती है, उनके परिवार की नहीं. सांसद राउत के इस बयान को लेकर अब अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है और इस बयान का आधार लेते हुए अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, सांसद संजय राउत एक तरह से शिवसेना के बागी विधायकों के परिवारों को मारने की धमकी दे रहे है. साथ ही शिवसैनिकों को ऐसा करने के लिए उकसा भी रहे है.
सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल सेना विधायकों ने बालासाहब ठाकरे के साथ काम किया है और वे सभी लोग बालासाहब के सच्चे शिवसैनिक है, जिन्होंने उध्दव ठाकरे से अलग होकर साफ तौर पर स्पष्ट किया कि, वे उध्दव ठाकरे की सेना के सैनिक नहीं है. ऐसे में विगत ढाई वर्षों के दौरान उध्दव ठाकरे ने जिन गुंडों को पाल-पोसकर बडा किया है, अब उनका प्रयोग सेना के बागी विधायकों के खिलाफ किया जाना है. ऐसा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. संजय राउत ने साफ तौर पर कहा कि, विधायकों को संरक्षण है, लेकिन उनके परिजनों को नहीं. जिसका सीधा मतलब है कि, उन विधायकों के परिजनों के साथ मारपीट करने की खुले तौर पर धमकी दी जा रही है. इस तरह के बयान का कतई समर्थन नहीं किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button