राउत की 72 करोड की संपत्ति जब्त
पीएमसी बैंक (PMC Bank) घोटाला

मुंबई/दि.2 – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में आरोपी प्रवीण राउत की 72 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की है. प्रविण शिवसेना के राज्ससभा सांसद संजय राउत के करीबी है. संजय राउत की पत्नी वर्षा ने प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी से 55 लाख रुपए का कर्ज लिया था. इस मामले में ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि तीन बार समन भेजे जाने के बावजूद वर्षा राउत जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं. अब जांच एजेंसी ने वर्षा राउत को 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रवीण और माधुरी राउत गुरुशीश कंस्ट्रक्शन्स से जुडे है. जो हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) से संबंधित है. प्रवीण को पिछले साल फरवरी महीने में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने म्हाडा की एक परियोजना में गडबडी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसी मामले के आधार पर ईडी ने भी पीएमएलए कानून के तहत राकेश वधावन, सारंग वधावन, वरियम सिंह, जॉय थॉमस जैसे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु की थी.