महाराष्ट्र

कर्ज वसूलने वाली संस्थाओं पर नजर रखे आरबीआई : मनसे

मुंबई/दि.23 – मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने निजी बैंकों, एनबीएफसी और पतसंस्थाओं द्बारा परिवहन व्यवसायियों से कर्ज वसूली के तरीके पर सवाल करते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास को पत्र लिखा है. उन्होंने आरबीआई से कर्ज वसूलने वाली वित्तीय संस्थाओं पर नजर रखने की मांग की है. शुक्रवार को मनसे के महासचिव कीर्तिकुमार शिंदे ने कहा कि, हमने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की तरफ से दास को पत्र सौंपा है. शिंदे ने कहा कि, एनबीएफसी की ओर से वाहनों के लिए कर्ज दिए जाते हैं, लेकिन इस कर्ज की वसूली के लिए परिवहन व्यवसायियों से आरबीआई के दिशा-निर्देश और कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है. इस बारे में परिवहन व्यवसायी संगठनों ने शिकायतें की हैं. उन्होंने कहा कि, वाहन कर्ज के लिए एनबीएफसी अधिक से अधिक 12.5 प्रतिशत ब्याज वसूल सकती है लेकिन एनबीएफसी की ओर से लगभग 14 से 15 प्रतिशत और कई बार 18 प्रतिशत तक ब्याज वसूला जाता है.

Related Articles

Back to top button