महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मलकापुर बैंक पर आरबीआई के कडे प्रतिबंध

अब ग्राहक अपने खातों से कर सकेंगे केवल 10 हजार का विड्रॉल

* बैंक की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति के चलते रिजर्व बैंक का निर्णय

मुंबई/दि.25- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक पर कई कडे प्रतिबंध लगाये गये है. जिसके चलते अब इस बैंक के ग्राहकों को अपने खातों से केवल 10 हजार रूपये निकालने की छूट व अनुमति दी गई है. यह नियम बचत व चालू खाता ग्राहकों के लिए समान रूप से लागू रहेगा.
इस संदर्भ में जारी पत्रक में आरबीआई द्वारा कहा गया है कि, बैंक की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है. जो आगामी 6 माह तक जारी रहेगा. इस दौरान रिजर्व बैंक की पूर्व अनुमति के बिना बैंक कोई नया कर्ज नहीं दे सकेगी. साथ ही पुराने कर्ज का नूतनीकरण भी नहीं कर सकेगी. इसके अलावा किसी से कर्ज लेने अथवा निवेश स्वीकारने और किसी भी तरह की संपत्ति को बेचने पर भी आरबीआई द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, मलकापुर अर्बन को-ऑप. बैंक द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु आवश्यक प्रयास किये जाये.

Back to top button