महाराष्ट्र

कोरोना निगेटीव आये लोगों की फिर से जांच करें

एन्टीजन किये गए मरीजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश

नई दिल्ली/दि.११ – कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए लक्षण रहने वाले जांच में निगेटीव पाये गए सभी व्यक्तियों की फिर से जांच करने के आदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को दिये है. एन्टीजन जांच व्दारा कई बार लक्षण होने के बाद भी संबंधित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटीव आती है, इस बात को देखते हुए फिर से जांच करने के आदेश दिये गए है.

राज्य के हर जिले में स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से देखरेख करने वाली यंत्रणा भी विकसीत करने के आदेश दिये गए. कोरोना वायरस रोकने के लिए जरुरी उपाय तत्काल किये जाए, ऐसा भी स्पष्ट किया गया है. जिला निहाय समितियां रोजाना जिले में होने वाले रैपिड एन्टीजन टेस्ट के बारे में जानकारी लेगी. लक्षण रहने के बाद जांच रिपोर्ट निगेटीव आने वाले मरीज की फिर से जांच कराने के लिए उचित कदम उठाये ऐसा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है. कई बडे राज्य में एन्टीजन जांच में मरीज निगेटीव आये है, इस वजह से ऐसे आदेश दिये है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने इस बारे में नियमावली तैयार की है. उन्होंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को इस बारे में आदेश दिये है. लक्षण रहने वाले उन व्यक्तियों से कोरोना ज्यादा फैलने की संभावना है, इसके कारण इस बारे में तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिये गए है.

Related Articles

Back to top button