
वाशिम/दि.6- जिले के तोंडगांव की मिताली मनीष काबरा ने कक्षा 12 वीं में 594 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर होने का गौरव हासिल किया. वह तोरणाला की ममता इंग्लिश स्कूल की छात्रा है. मिताली ने कक्षा 10 वीं में भी आईसीएसई बोर्ड से 98.60 अंक प्राप्त किये थे. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और नाना राजेश लढ्ढा को देती है. मिताली ने मैप एण्ड कम्प्युटींग में करियर करने की सोची है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार वाशिम जिले में संभाग के पांच जिलों में 95.66 प्रतिशत नतीजे के साथ बाजी मार ली. 20576 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. जिसमें से 19683 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे है. मिताली के पिता संभाजी नगर में सीए है. वहीं माताजी शिल्पा काबरा ने कम्प्यूटर इंजिनीयरिंग में पीएचडी की है.