महाराष्ट्र

शिक्षा से वंचित किया तो होगी मान्यता रद्द

स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड की चेतावनी

मुंबई/दि.1 – स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने फीस न भर पाने के कारण विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रखने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है. गायकवाड ने शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. उन्होंने बुधवार को कहा कि शिक्षा संस्थान और स्कूल प्रबंधन किसी भी विद्यार्थी पर फीस भरने के लिए दबाव नहीं डाल सकते. इसे लेकर विद्यार्थियों को निकालने की शिकायत आने पर संबंधित स्कूल से मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया जाए.

Back to top button