अमरावतीमहाराष्ट्र

रिकॉर्ड 24750 मेगावॉट सप्लाय

महावितरण का कारनामा

अमरावती/मुंबई/दि.3– महावितरण ने गत 31 जनवरी को प्रदेश में उपभोक्ताओं को रिकॉर्ड 24750 मेगावॉट बिजली उपलब्ध करवाई. यह जानकारी महावितरण के अध्यक्ष तथा प्रबंध संचालक विजय सिंघल ने दी. उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी ने अपना ही मार्च 2022, अप्रैल 2022 और इसके बाद दिसंबर 2022 का कीर्तिमान तोडा. मार्च में 24219, अप्रैल में 24668 तथा दिसंबर में 24067 मेगावॉट बिजली उपलब्ध करवाई थी. जबकि 31 जनवरी को 24750 मेगावॉट का नया रिकॉर्ड महावितरण ने बनाया.
सिंघल ने बताया कि कोरोना की लहर आने से पहले 2019-20 आर्थिक वर्ष दौरान फरवरी 2020 में सर्वाधिक 21570 मेगावॉट बिजली आपूर्ति महावितरण ने की थी. मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ. आर्थिक व्यवहार ठप हो गए. औद्योगिक और व्यसायिक ग्राहकों का बिजली उपयोग एकदम कम हो गया. घरेलू ग्राहकों का बिजली उपयोग बढ गया. ऐसे में अप्रैल 2020 के एक दिन सर्वाधिक 16690 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की गई थी. उपरांत कोरोना का प्रभाव कम हुआ. लॉकडाउन हटा. बिजली का उपयोग बढा. 2020-21 वित्त वर्ष के अंतिम मार्च माह में बिजली आपूर्ति 22554 मेगावॉट पर जा पहुंची.
कोरोना का प्रभाव कम होने पर आर्थिक व्यवहार बढते गए. प्रदेश में बिजली का इस्तेमाल भी बढा. 2021-22 वित्त वर्ष में सर्वाधिक आपूर्ति मार्च में 24219 मेगावॉट रही.

Related Articles

Back to top button