महाराष्ट्र

NEET के लिए रिकॉर्ड 25 लाख से अधिक पंजीयन

युवतियों का प्रमाण 25 प्रतिशत, दो लाख सीटें

* 5 मई को परीक्षा
मुंबई/दि. 11– टेस्टींग एजेंसी द्वारा ली जानेवाली वैद्यकीय पदवी अभ्यासक्रम प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की होनेवाली नीट-युजी परीक्षा के लिए इस बार 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन किया है. अब तक ये सर्वाधिक पंजीयन है. इसमें युवतियों का प्रमाण 13 लाख यानि 55 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर वैद्यकीय अभ्यासक्रम के करीबन 2 लाख सीटों के प्रवेश के लिए नीट यह एकमात्र परीक्षा ली जाती है. आगामी 5 मई को यह परीक्षा होनेवाली है.

* समयावधि बढाने की मांग
अनेक उमीदवारों को आधार नंबर और मोबाईल नंबर लिंक करते न आने से आवेदन भरने में दुविधा हुई थी. ऐसे तकनीकी कारणो से पंजीयन के लिए समय बढाकर देने की मांग विद्यार्थी और पालको की तरफ से की जा रही है. इस पर एनटीए क्या निर्णय लेता है. उस पर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

* पिछले दो साल के पंजीयन
2022 18.72 लाख
2023 20.87 लाख
(गत वर्ष की तुलना में 4.20 लाख की बढोतरी)
1.09 लाख सीटें एमबीबीएस, युनानी, होमिओपैथी, पशुवैद्यकीय, आयुर्वेद और नर्सिंग की है. जबकि 26 हजार सीटे दंतवैद्यक शास्त्र विद्या शाखा की है.

Related Articles

Back to top button