महाराष्ट्र

सुनील केदार से जिला बैंक के घोटाले की रकम ब्जाय सहित वसूल करें

सावनेर में पिडीत किसान व खातेदारों ने किया ठिया आंदोलन

नागपुर/दि.3- नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के घोटाले में न्यायालय व्दारा आरोपी बनाए गए राज्य के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सुनील केदार के पास से बैंक घोटाले की रकम की वसूली के लिए शुक्रवार से सावनेर में बेमुद्त ठिया आंदोलन शुरु किया गया है.
बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष सुनील केदार के पास से घोटाले की 153 करोड व ब्याज के 1444 करोड रुपयों की वसुली कर पिडीत किसानों व खाता धारकों को 2 महिने में वितरण किया जाए. इस मांग के साथ आंदोलन किया जा रहा है. बैंक घोटाले में न्यायालय व्दारा दोषी ठहराए गए केदार से वसूली कार्रवाई की जाए. इसके लिए भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी आषिश देशमुख के नेतृत्व में पिडीत किसान, खातेदार व नागरिक इस ठिया आंदोलन में सहभागी हुए है. केदार ने किए गए 22 वर्ष पूर्व के 153 करोड का घोटाला आज 1444 करोड हो चुके है. सहकार कानून के अंतर्गत न्यायालय व्दारा दोषी ठहराए गए व्यक्ति के पास से वह वसूल करने की दृष्टी से सहकारी संस्था अधिनियम 1966 की कलम 88 अंतर्गत कायदा बना है. इस वसूली के कानून अंतर्गत केदार के पास से 2 महीने में वसूली कर उसका वितरण पिडीत किसान व खाताधारकों को करें. ऐसी मांग इस समय आशिष देशमुख ने की है. राजकीय दबाव के कारण अडचन निर्माण कर आरोपी को संरक्षण दिया जा रहा है. ऐसा आरोप भी इस समय लगाया गया. जिसके कारण पिडीत किसान व खाता धारकों ने बेमुदत ठिया आंदोलन करने का मार्ग अपनाया है. ऐसा देशमुख ने स्पष्ट किया. जब तक पिडीत किसान को उचित मांग पूरी नहीं होती तब तक यहां से हटेंगे नहीं. 7 दिन में ठिया आंदोलन के दौरान मांग पूरी नहीं होती है तो यही आमरण उपोषण किए जाने की चेतावनी भी आंदोलनकारियों की ओर से दी गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर कोहले, डॉ. राजीव पोद्दार, मनोहर कुंभारे, प्रकाश टेकाडे, ओमप्रकाश कामडी, दिनेश ठाकरे, दिलीप धोटे, विजय देशमुख, बैंक के जमाकर्ता व्यापारी, किसान, खातेदार, नागरिक इस समय उपस्थित थे. आंदोलन की शुरुआत पिडीत किसान व खातेदार की बैलगाडी मोर्चा निकाल कर किया गया. जिसके बाद उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे को निवेदन दिया गया.

Related Articles

Back to top button