अमरावतीमहाराष्ट्र

वसूली कर्मचारी ने लगाया फाइनान्स कंपनी को चुना

अमरावती/दि.1– एक वसूली कर्मचारी ने ही फाइनान्स कंपनी को 4 लाख 30 हजार 940 रुपए का चुना लगा दिया. यह घटना वरुड थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को उजागर हुई. इस प्रकरण में फाइनान्स कंपनी के शाखा व्यवस्थापक नीलेश तायडे (32) की शिकायत पर नागपुर के ढोरी निवासी प्रतिक जवंजाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक प्रतिक जवंजाल (28) यह भारत फाइनांशियल इक्लुजन लिमीटेड कंपनी की वरुड शाखा में ग्राहको से कर्ज की वसूली का काम करता था. उसने ग्राहको से किश्त के 4 लाख 30 हजार 940 रुपए वसूल किए. लेकिन उसे कंपनी की शाखा में जमा न करते हुए अपने स्वार्थ के लिए हेराफेरी की. व्यवस्थापक नीलेश तायडे को यह बात ध्यान में आ गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button