महाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसटी में 5 हजार ठेका चालकों की भर्ती

मुंंबई/ दि.20– एसटी में करीब 5 हजार चालकों की ठेका पध्दति पर भर्ती करने का निर्णय महामंडल ने लिया है. इस बारे में दो दिनों में विज्ञापन निकाला जाएगा. शासन में विलिनिकरण करने की मांग को लेकर हडताल के दौरान चालको के बगैर एसटी यात्रियों का बुरा हाल हो गया था. एसटी महामंडल ने ठेके पर चालको की भर्ती कर एसटी को सही ढंग से चलाने का प्रयास किया है. हडताल खत्म होते ही ठेका चालकों की संख्या कम की. इसी तरह समयावधि समाप्त होने के बाद कुछ लोगों को समय बढाकर दिाय है. जिसमें रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर, लातूर, बीड, जालना, उस्मानाबाद इन विभागों का समावेश हेै.
अब फिर एसटी महामंडल ने 5 हजार ठेका चालकों की भर्ती का निर्णय लिया है. राज्य में एसटी के 29 हजार से अधिक चालक हैैं. कुछ चालक का अन्य विभाग में तबादला होने के बाद 3 से 5 वषर्र् बाद फिर अपने मूल क्षेत्र में तबादला कर लेते है, इसलिए पहले तबादला हुए स्थान पर मनुष्यबल की कमी महसूस होती है. चालक न होने के कारण एसटी बस डिपों में खडी रहती है, इसलिए यात्रियों का बुरा हाल होता है. कोकण विभाग, पुणे विभाग समेत अन्य कुछ विभागों में यह समस्या है. इसका मार्ग निकालने के लिए एसटी महामंडल ने यह ठेका चालक भर्ती करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button