महाराष्ट्र

लालपरी फिर से दौडने लगी

90 प्रतिशत कर्मचारी वापस लौटे

* 85 प्रतिशत यातायात पहले जैसे शुरु
मुंबई/ दि.23 – पिछले पांच माह से हडताल पर रहने वाले एसटी कर्मचारी अदालत के आदेश पर बडी संख्या में काम पर वापस लौट रहे है. शुक्रवार को चेतावनी के अंतिम दिन 5 हजार 398 कर्मचारी काम पर लौट गए. अब तक कुल कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत कर्मचारी काम पर आ गए है. उपस्थित कर्मचारियों का आंकडा 82 हजार 260 पर जा पहुंचा है. जिसके कारण एसटी की यातायात 85 प्रतिशत पहले जैसे शुुरु हो गई है.
राज्य में लालपरी के नाम से एसटी बस को पहचाना जाता है. ग्रामीण क्षेत्र खासतौर पर गांवखेडे के यात्री एसटी बस पर निर्भर है. देशभर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक होते ही एसटी का यातायात पहले जैसे होने जा ही रहा था कि फिर हडताल शुरु की गई. राज्य सरकार में विलिनिकरण करने, अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह एसटी के कर्मचारियों को लाभ मिले, इस प्रमुख मांग के लिए महामंडल के राज्यभर के एसटी कर्मचारी दीपावली से अनिश्चितकालीन हडताल पर थे. उसे टालने के लिए काम पर लौटे, ऐसा आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. इस दौरान एसटी महामंडल ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार 308 कर्मचारियों निलंबित किया है, अब उन कर्मचारियों को अपील करना होगा. उनकी सुनवाई होने के बाद उन्हें काम पर लिया जाएगा. 22 अप्रैल तक 9 हजार 577 लोगों ने अपील की है. उसमें से 4 हजार 701 अपील पर फैसला सुनाया गया. बकाया कर्मचारी अपील के फैसले के बाद वापस आ पायेंगे. एसटी कर्मचारियों का पिछले पांच माह से कामबंद आंदोलन शुरु था. इस दौरान 3 से 4 हजार कर्मचारियों ने अन्य नोैकरी खोज ली है या व्यवसाय शुरु किया हेै. यह 3 से 4 हजार कर्मचारी वापस नहीं लौटेंगे, ऐसी जानकारी एसटी कर्मचारी संगठना के पदाधिकारी ने दी.

एसटी की फेरिया बढ गई
बस              फेरी
एसटी            27,569
शिवनेरी        186
शिवशाहीर     435
साधी             25,749
हिरकणी        286

Related Articles

Back to top button