अमरावतीमहाराष्ट्र

पांचबंगला परिसर में दिखा लाल सिर वाला पॉपीलोसा

पक्षी प्रेमियों के लिए कौतुहल का विषय

बडनेरा /दि.8– शहर के मध्य भाग में स्थित पांचबंगला परिसर में मायरुक के पेड की उंची टहनी पर शराटी लाल सिर वाला कुदल्या काला आवक पक्षी दिखाई दिया. इस पक्षी का शास्त्रीय नाम स्यूडिबिस पॉपीलोसा है. जिसे अंग्रेजी में रेड नेक्ड आयबीस कहा जाता है. इसे लाल सिर वाला कुदल्या एवं काला शराटी भी कहा जाता है, ऐसी जानकारी पक्षी विशेषज्ञों द्वारा दी गई.
लगभग 68 सेंटीमिटर वाले इस पक्षी की लाल तपकिरी रंग की चोंच होती है. जिसके कारण उसे किचड व पानी में अपना भोजन पकडना आसान होता है. काले तपकिरी रंग के इस पक्षी के सिर पर त्रिकोणी आकार का लाल भाग दिखाई देता है. इसके सिर पर पीसे कम होती है. गर्दन के पास हल्का सा सफेद भाग दिखाई देता है. कुछ क्षेत्रों में इस पक्षी को काला आवक के नाम से भी जाना जाता है. इस पक्षी का खाद्य मेंढक, मछलियां, किडे-मकोडे, खेकडे, सांप, गिरगिट, गोगलगाय आदि है. भोजन खोजते हुए इस शराटी लाल सिर वाला कुदल्या काला आवक झूंड में ही घूमता रहता है. इसकी आवाज कर्कश होती है. कोमल घास वाले प्रदेश, खेतों में नदी किनारे यह पक्षी रहते है. किंतु सीमेंट के जंगल में इन पक्षीयों का प्रवेश सभी के लिए आश्चर्य और कौतुहल का विषय बना है.

Back to top button