अमरावतीमहाराष्ट्र

रेड्डीज इंग्लिश स्कूल के छात्रों का ओलिंपियाड परीक्षा में सुयश

अमरावती/दि.25-स्थानीय राजापेठ स्थित रेड्डीज इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. इसमें वेदांत चावरे, तेजस गझलवार, गुुजन चौरागडे, वर्चस्व कावले इन छात्रों ने गणित गोल्ड मेडल प्राप्त किया. तथा स्वरांगी जुमडे, आर्यन राजाने, अनुष्का वानखडे, कस्तुरी वाडे ने सायन्स विषय में गोल्ड मेडल और तेजस गझलवार, विधान अग्रवाल ने जनरल नॉलेज विषय में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसी तरह पार्थ गुप्ता, सक्षम बोरकर, रिद्धी हडाले ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. स्कूल की ओर से संस्था के अध्यक्ष शंकरराव हिंगासपुरे, मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे ने छात्रों को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक तथा प्रमाणपत्र देकर उनका अभिनंदन किया. तथा उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे को दिया. छात्रों की सफलता पर स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.

Back to top button