पुणे/दि.5- देश में कुल वाहन विक्री गत अप्रैल माह में 4 प्रतिशत घटी है. दुपहिया वाहन की विक्री भी सर्वाधिक 7 प्रतिशत कम हुई है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स असो. एफएडीए ने दुपहिया पर वस्तु व सेवा कर कम करने की मांग की है. असो. के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने कहा कि, मई माह में विवाह का सीजन है, जिससे दुपहिया की विक्री में बढोतरी अपेक्षित है. सरकार जीएसटी घटाती है तो विक्री और बढेगी. सिंघानिया ने 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी करने की मांग करते हुए इससे सरकार का कलेक्शन बढने का दावा भी किया. असो. की तरफ से जीएसटी खजांची निर्मला सीतारामन को निवेदन भेजा गया है.
* पिछली बार से इस बार विक्री कम
फाडा के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने आंकडों के हवाले से कहा कि, पिछीले वर्ष जब कोरोना महामारी का थोडा प्रभाव कायम था, उसके बावजूद वाहन विक्री अच्छी थी. इस बार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में विक्री यूनिट घटना दर्शाता है कि, टैक्स काफी है. टैक्स को कम करने की पूरी गुंजाइश है. ऑटो मोबाइल सेक्टर काफी मात्रा में रोजगार उपलब्ध करवाता है. उसके बावजूद 28 प्रतिशत टैक्स काफी है. अप्रैल में खराब मौसम और बेमौसम बारिश के कारण फसलों का नुकसान काफी हुआ है. इसका भी वाहन विक्री पर बुरा प्रभाव पडा.