राज ठाकरे के खिलाफ दर्ज करो देशद्रोह का मामला
* मुंबई हाईकोर्ट में याचिका हुई दाखिल
मुंबई/दि.6– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. जिस पर हाईकोर्ट में त्वरित सुनवाई होने की संभावना है. ऐसे में अब सभी की निगाहें हाईकोर्ट द्वारा उठाये जानेवाले अगले कदम की ओर लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुणे निवासी हेमंत पाटील नामक व्यक्ति द्वारा दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि, विगत 1 मई को औरंगाबाद में आयोजीत सभा में राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ भाषण दिया. जिससे राकांपा कार्यकर्ताओं में तीव्र संताप की लहर है और राज्य में शांति भंग होने का खतरा भी है. अत: राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का अपराध दर्ज किया जाये. एक गैर सरकारी संगठन के मुखिया रहनेवाले हेमंत पाटील के मुताबिक राज ठाकरे 1 मई को हुई सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार पर जाति-धर्म की राजनीति के लिए महाराष्ट्र का विभाजन करने और खुद पवार के नास्तिक रहने की बात कही थी. साथ ही राज ठाकरे ने राज्य में स्थित सभी मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि, यदि ऐसा नहीं होता है, तो 4 मई से लाउडस्पीकर पर होनेवाली अजान के समय दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजायी जायेगी. इस भाषण के पश्चात औरंगाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. जिसमें देशद्रोह की धारा जोडे जाने हेतु हेमंत पाटील द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
* मनसे नेता संदीप देशपांडे अब भी फरार
– पुलिस ने ड्राईवर को लिया हिरासत में
उधर दूसरी ओर मनसे के महासचिव संदीप देशपांडे तथा संतोष धुरी की मुश्किलें लगातार बढ रही है. अब दोनों को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है. परंतू दोनों ही अब तक फरार है. विगत 4 मई को राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पर हुए आंदोलन के दौरान दोनों ही पुलिस को चकमा देते हुए कार में बैठकर फरार हो गये थे और अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे है. वहीं 4 मई को वह कार जिस ड्राईवर ने चलाई थी, उस ड्राईवर सहित दादर के शाखा प्रमुख संतोष साली को आज मुंबई पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा संदीप देशपांडे व संतोष धुरी की खोज की जा रही है. लेकिन दोनोें ने अपने मोबाईल बंद कर रखे है. जिसके चलते उनका लोकेशन ट्रेस करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है.