महाराष्ट्र

केवल सवा रुपया शुल्क देकर करें विवाह पंजीयन

सोने का मंगलसूत्र व गृहोपयोगी वस्तुएं मिलेंगी भेंट

* शिरडी कोते दंपत्ति की पहल
शिरडी/दि.04– सर्वधर्म समभाव की सीख देने वाले साईबाबा के शिर्डी में कोते दंपत्ति की पहल पर शिरडी में एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में लगभग 41 युगल परिणय सूत्र में बंधे. दिलचस्प बात यह है कि कोते दंपत्ति को बेटी नहीं रहने पर उन्होंने करीब 2300 लडकियों का कन्यादान किया है. यह सामूहिक विवाह केवल एक रुपए में आयोजित किया गया था.

शिर्डी के कैलास कोते और सुमित्रा कोते की कोई बेटी नहीं है, इसलिए उन्होंने सामूहिक विवाह के माध्यम से कन्यादान करने का फैसला किया है. पिछले 23 वर्षों से, कोते परिवार शिरडी में सर्वधर्मीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर रहा है. इस विवाह समारोह में पंजीकरण केवल सवा रुपया शुल्क देकर कराया जा सकता है. कोते दंपत्ति की ओर से दूल्हा-दुल्हन को नए कपड़े, सोने का मंगलसूत्र उपहार, गृहोपयोगी चीजें, बारातियों को मिष्ठान भोजन दिया जाता है. इस साल इस सामूहिक विवाह समारोह में 41 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

Related Articles

Back to top button