महाराष्ट्र

राज्य में पिछले 12 दिनों से नियमित बिजली आपूर्ति

महावितरण के नियोजन से लोडशेडिंग टली

मुंबई/ दि.4- कोयले की किल्लत व विविध कारणों की वजह से देश के अनेक राज्यों में लोडशेडिंग करनी पड रही है. राज्य में महानिर्मिति कंपनी व्दारा किए गए उचित नियोजन की वजह से पिछले 12 दिनों से लोडशेडिंग नहीं की गई. उपभोक्ताओं को नियमित बिजली दी जा रही है. राज्य में रोजाना 28 से 29 हजार मेगावॉट बिजली की मांग है. 22 अप्रैल से मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
कोयले की कमी के चलते देश के 16 से अधिक राज्यों में लोडशेडिंग हो रही है. अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में राज्य में बिजली संकट निर्माण हुआ. जिसके चलते लोडशेडिंग करना पडा महावितरण तथा महानिर्मिती कंपनी व्दारा युद्धस्तर पर काम शुरु कर बंद पडे विद्युत निर्मिती केंद्र को कार्यान्वित किया गया. राज्य सरकार व्दारा कोयला प्रकल्प से अतिरिक्त पानी विद्युत प्रकल्पों को देने का निर्णय लिया गया. जिसकी वजह से आपतकालीन परिस्थिति में भी जलविद्युत प्रकल्पों में बिजली उपलब्ध है.
महाराष्ट्र में लोडशेडिंग टालने के उद्देश्य को लेकर सूक्ष्म नियोजन किया गया है. बिजली के विविध स्त्रोत व बिजली निर्मिती कंपनी के करार अनुसार बिजली उपलब्ध करवाने का बारिकी से ध्यान दिया जा रहा है. बिजली खंडित होने की संभावना निर्माण होते ही पर्यायी तौर पर बिजली उपलब्ध करवाकर लोडशेडिंग को टालने में महावितरण को सफलता हासिल हुई है. राज्य के सभी विद्युत वाहिनियों पर अखंडित बिजली आपूर्ति की जा रही है ऐसा महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंगल ने कहा.

* लोडशेडिंग का सामना नहीं करना पडेगा
उद्योग के मामले में माराष्ट्र देश में नंबर 1 पर है. कोरोना महामारी के चलते राज्य के उद्योगों पर अच्छा खासा असर पडा था. अब लोडशेडिंग का संकट उद्योग पर नहीं आए और राज्य के नागरिकों को लोडशेडिंग का सामना नहीं करना पडे. जिसमें सर्तकता बरतने की सूचना दी गई है. लोडशेडिंग को लेकर महावितरण व मिहानिर्मिती कंपनी व्दारा सर्तकता बरती जा रही है.
– ऊर्जा मंत्री नितिन राउत

Back to top button