पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु मर्यादा में छूट दी जाए
महाराष्ट्र पुलिस बॉईज संगठना की राज्य के मुख्यमंत्री व पुलिस महासंचालक से गुहार
* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.16– राज्य शासन के गृहविभाग द्वारा की जाने वाली पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु मर्यादा में छूट देने की मांग महाराष्ट्र पुलिस बॉईज संगठना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महासंचालक से जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपे ज्ञापन के जरिए की हैं.
महाराष्ट्र पुलिस बॉईज संगठना ने ज्ञापन में कहा है कि, महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार आजादी की अमृत महोत्सव निमित्त 75 हजार नोकर भर्ती व पुलिस भर्ती कर रहे हैं. पहले चरण में 18 हजार और दूसरे चरण में 17471 भर्ती की जाने वाली हैं. कोरोनाकाल के तीन साल में किसी भी तरह की नोकर भर्ती न निकलने से अनेकों की आयु मर्यादा समाप्त हुई हैं. पिछली पुलिस भर्ती में कोरोनाकाल के 2020-21 के रिक्त पद भरे गए. जबकि 2022 के रिक्त पद भरना बाकी हैं. पिछले 5 साल से कारागृह पुलिस तथा बैंडस्मन पुलिस पद भरे नहीं गए हैं. जिस तरह उत्तर प्रदेश, हरियाना और छत्तीसगढ राज्य सरकार ने और केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने सरल सेवा भर्ती आयु मर्यादा में 3 से 5 साल छूट दी हैं. उसी तरह पुलिस भर्ती में भी राज्य में अधिकतम आयु मर्यादा में छूट देने की मांग की हैं. ज्ञापन सौंपनेवालों में संगठना की विदर्भ अध्यक्ष अनिकेत बुधांडे, सचिव भाग्यश्री चव्हाण, सुमित राजदेरकर, जिलाध्यक्ष शुभम भटकर, प्रिया सरवरे, शेखर कोल्हे, अतुल कपिले, शुभम विरखडे, शुभम बिजवे, अक्षय दरवई, संदीप दिरोले, ओम सावंत, संदीप गावंडे, संतोषी तुले, संध्या वाघमारे, सुवर्णा सवई, गौरव मायंडे आदि का समावेश था.