महाराष्ट्र

नर्सरी से कक्षा पहली तक के दाखिले की न्यूनतम आयु सीमा में छूट

शिक्षा विभाग व्दारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए किये गए बदलाव

मुंबई/दि.22 – महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक के दाखिले की न्यूनतम आयु में छूट दी है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के 18 सितंबर 2020 के प्रस्ताव के अनुसार स्कूल में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु के लिए कट-ऑफ तारीख 31 दिसंबर है. इसी कारण अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में जन्में बच्चों को स्कूलों में दाखिला लेने में दिक्कतें आ रही है.
सोमवार को सरकारी परिपत्र में बताया गया है कि, नए नियम के अनुसार एक अक्तूबर 2018 से 31 दिसंबर 2019 के बीच जन्मे तथा 31 दिसंबर 2022 तक तीन साल की न्यूनतम आयु पूरी कर चुके बच्चे नर्सरी में दाखिला ले सकते हैं. इतना ही नहीं तो 1 अक्तूबर 2016 से 31 दिसंबर 2017 के बीच जन्मे और 31 दिसंबर 2022 तक पांच वर्ष की न्यूनतम आयु पूरी कर चुके बच्चे सीनियर केजी में दाखिला लेने के लिए योग्य हैं. 1ली कक्षा के लिए न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2022 तक 6 वर्ष होनी चाहिए. परिपत्र में कहा गया है कि प्राइमरी से पूर्व दाखिले के लिए आयु सीमा में छूट दी जा सकती है. कोई भी स्कूल उम्र संबंधी मुद्दे का हवाला देते हुए बच्चों को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकता. परिपत्र में बताया गया है कि दाखिलों के लिए कोई उपरी सीमा तय नहीं की गई है और इसमें छूट दी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button