महाराष्ट्र

जेल से मिली रिहाई

हिंदुस्तानी भाउ को 30 हजार के निजी मुचलके पर जमानत

मुंबई /दि.18- कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ आंदोलन के लिए भडकाने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाउ को जमानत मिल गई है. कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया. सत्र न्यायालय ने गुरुवार को 30 हजार के निजी मुचलके पर उसकी जमानत मंजूर की. हिंदुस्तानी भाउ को धारावी पुलिस ने 1 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दरअसल, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने राज्य में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन कराए जाने का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिंदुस्तानी भाउ ने इसका विरोध किया और कहा कि, विद्यार्थियों की जान खतरे में डाली जा रही है. जब पूरा साल पढाई ऑनलाइन हुई है, तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए. उसने विद्यार्थियों से इसके खिलाफ आंदोलन की अपील की थी.

Related Articles

Back to top button