महाराष्ट्र

एसटी कर्मचारियों को मिली राहत

३१ दिसंबर तक सभी कर्मचारियों को मिलेगा ५० लाख का बीमा कवच

मुंबई ./दि.१९ – कोरोना संक्रमण का भय रहने पर भी अपनी सेवाए बेहतर ढंग से निभाने वाले रापनी कर्मचारियों को बीमा सुरक्षा का लाभ देने के लिए अवधि बढाने का निर्णय सरकार ने लिया है. ३१ दिसंबर तक इन सभी कर्मचारियों को ५० लाख का बीमा कवच मिलेगा. वहीं दूसरी ओर अनुकंपा तत्व पर सैकडों कर्मचारियों को एमएसीआईटी और टायqपग परीक्षा का प्रणामपत्र प्रस्तुत करने के लिए अवधि भी बढाकर दी है. जिससे कर्मचारियों पर टंगती नजर आ रही बेरोजगारी की तलवार फिलहाल दूर हो गयी है. यहां बता दें कि, राज्य में फिलहाल अनलॉक के नियमों के अनुसार शर्तो व नियमों को ढिल दी गई है. लेकिन कोरोना संक्रमण अभी भी बरकरार है. बावजूद इसके सावधानी बरतते हुए रापानी की ओर से यात्री सेवा को प्रारंभ किया गया है. एसटी कर्मचारियों को लागू किये गये बीमा कवच की अवधि ३० सितंबर तक ही थी. जिससे कोरोना बीमा योजना की अवधि बढाकर देने का प्रस्ताव महामंडल के कर्मचारी विभाग ने शेयर किया था. राज्य में कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए ३१ दिसंबर तक बीमा योजना की अवधि बढायी गई है. महामंडल में अनुकंपा तत्व पर सैकडों कर्मचारी है. लॉकडाउन के दौर में इन कर्मचारियों की एमएसीआईटी और टाइपिंग की परीक्षा नहीं हो पाई है. यह परीक्षा अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है. महाराष्ट्र राज्य तकनिकी शिक्षा, मंडल परीक्षा जब तक प्रमाणपत्र नहीं देती तब तक अनुकंपा तत्व पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की अवधि बढाकर दी गई है.

Back to top button