अमरावतीमहाराष्ट्र

गर्मी से राहत, चली ठंडी हवा

अमरावती का पारा गिरा

* चिखलदरा में दो घंटे झमाझम
अमरावती/दि. 9– किसी कलम नवीस ने कहा है कि सिर्फ लू चलती रहेगी, ऐसा कैसे मान लें, और भी मौसम दिखाई दे रहे हैं….ऐसा ही कुछ अमरावती और पश्चिम विदर्भ में देखने मिल रहा है. अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या यहां पारे में गिरावट दर्ज की गई है. दो- तीन दिन पहले 44 डिग्री को छू रहा अमरावती का तापमान घसरकर 40 के अंदर आ गया. उसी प्रकार शहर तथा परिसर में आज भरी दोपहर ठंडी हवाएं चलने लगी. जिससे मौसम थोडा सुहावना लग रहा था. मौसम तज्ञ डॉ. अनिल बंड ने बताया कि अगले दो तीन दिन यही वातावरण रहेगा. कहीं- कहीं बरसात के पूरे आसार हैं. पुन: दो दिन तेज धूप के बाद मौसम बदलेगा. आसमान में बदली छायेगी.

* चिखलदरा में बारिश
हील स्टेशन चिखलदरा में बुधवार को मौसम ने करवट ली. लोगों को तेज धूप से राहत मिली. दो घंटे तक बारिश ने विदर्भ के नंदनवन को सराबोर कर दिया. प्रा. बंड के अनुसार 10 से 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज होने का अनुमान हैं. अमरावती और आसपास भी बारिश के आज और कल पूरे चांसेस हैं.

Back to top button