* लोकशाही में पब्लिक सर्वोपरि
मुंबई/दि.27- पेट्रो केमिकल रिफायनरी के लिए मैंने ही बारसू की जगह का सुझाव दिया था. उस समय लोगों का विरोध न था. आज स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैैं, तो यह प्रकल्प राज्य में जहां के लोग इसका स्वागत करे, वहां स्थानांतरित कर देना चाहिए. यह सुझाव शिवसेना उबाठा नेता उद्धव ठाकरे ने आज प्रदेश सरकार को दिया. ठाकरे ने कहा कि लोगों के भारी विरोध को देखते हुए निर्णय होना चाहिए. आखिर प्रकल्प और सरकार लोगों के लिए ही काम करती है. बारसू में रिफायनरी का कडा विरोध हो रहा है. तीन दिनों से स्थानीय लोगों ने जमीन सर्वेक्षण का कार्य अडा रखा है. शिवसेना उबाठा का इस आंदोलन को समर्थन है. सांसद विनायक राउत ने मुंबई से शिवसैनिक ले जाकर प्रकल्प का पुरजोर विरोध करने की घोषणा की.
इस बीच उद्धव ठाकरे ने भी प्रकल्प के माध्यम से भाजपा पर लोकशाही को कूचलने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि, देश में लोकतंत्र रहना चाहिए. लोगों के हित की बात होनी चाहिए. ठाकरे ने इस्राइल का उदाहरण दिया. उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार पर ताना मारा कि एअरबस, वेदांता प्रकल्प राज्य में क्यों नहीं लाए गए. अच्छे प्रकल्प अन्य राज्यों में भेजे जा रहे. रिफायनरी के बारे में सच लोगों को बताया जाना चाहिए. विरोध करने पर मारपीट करना कहां तक उचित है? ठाकरे ने दलाली का भी आरोप लगाया.