अकोलामहाराष्ट्र

योगेश कदम को मंत्रिमंडल के बाहर निकालो

एड. आंबेडकर ने सीएम फडणवीस के की मांग

अकोला /दि. 28– पुणे के स्वारगेट बसस्थानक पर घटित रेप कांड के बाद गृहराज्यमंत्री योगेश कदम द्वारा उपस्थित किए गए सवालों को लेकर इस समय अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है. साथ ही इस बयान के आधार पर वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने भी गृहराज्यमंत्री योगेश कदम को घेरते हुए उनके बयान को असंवेदनशील बताया. साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से योगेश कदम को कैबिनेट से बाहर निकालने की मांग उठाई.
एड. प्रकाश आंबेडकर के मुताबिक ऐसी घटना पर जनप्रतिनिधियों सहित सर्वसामान्य जनता द्वारा शोक व्यक्त किया जाता है. साथ ही सरकार से जुडे लोग ऐसी घटना को लेकर बचाव की मुद्रा में आ जाते है. परंतु मंत्रीपद पर रहनेवाले किसी व्यक्ति द्वारा यदि पीडिता को लेकर ही सवाल उठाए जाते है तो इससे आरोपी को बल मिल सकता है. अत: ऐसे लोगों को मंत्री पद पर बिलकुल भी नहीं रखा जाना चाहिए.

Back to top button