अमरावतीमहाराष्ट्र
नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती ने मनाया कामगार दिवस

अमरावती/दि.2– स्थानीय यशोदा नगर चौक मे नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती ने विश्व कामगार दिवस विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया. इस अवसर पर समिती की तरफ से प्रगतिशील क्रांतिकारी गीत कहे गये और समिती के वक्ताओ ने मजदुरो को संबोधित कर मार्गदर्शन किया .
इस अवसर पर समिती के गणेश मुंधरे , सतिश ढोरे , आकाश माहोरे, धनंजय देशमुख, निलु दास, गुंजन दास, किशोर पेंढारकर, राहुल खोडके, विक्रांत सातारकर, निकेता इंगले तथा समिती के अन्य पदाधिकारी व सदस्य तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.