जर्जर इमारतों पर जीर्णोद्धार व शालेय छात्रों को मूलभूत सुविधा दें
युवा स्वाभिमान पार्टी ने शिक्षा मंत्री दादा भुसे को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.1– गुरुवार 1 मई को शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे अमरावती ध्वजारोहण के लिए आये रहते उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शिक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से कार्यालय सचिव उमेश ढोणे ने शिक्षण से संबंधित विविध मांगों का ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा.
शिक्षण मंत्री दादा भुसे की इस समीक्षा बैठक का निमंत्रण विधायक रवि राणा को भी था. लेकिन वे भातकुली तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण करने के लिए जाने से उनकी गैर मौजूदगी में बैठक के बाद युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से कार्यालय सचिव उमेश ढोणे ने शिक्षण संबंधी ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, जिले की जिन शालाओं के कम्पाउंड नहीं है, वहां कम्पाउंड का निर्माण किया जाये, जर्जर हुई शालेय इमारतों का जीर्णोद्धार किया जाये, शालेय छात्रों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध की जाये. इसमें शुद्ध पेयजल, शौचालय, मेलघाट क्षेत्र के धारणी व चिखलदरा में पेसा अंतर्गत बीएड व डीएड धारकों को नियम व शर्तों के मुताबिक नौकरी देने आदि मांगों का समावेश है. ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख अरुण पडोले, गोपाल अरबट पाटिल, संतोष बद्रे, केने आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.