महाराष्ट्र

विख्यात गायक मुकूंद फणसलकर का निधन

पुणे/दि.20  – विख्यात गायक मुकूंद फणसलकर का गत रोज 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जिसके बाद गत रोज दोपहर ही मुकूंद फणसलकर के पार्थिव पर वैकुंठ स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किये गये. इस समय सुगम संगीत क्षेत्र से जुडे अनेकों कलाकार उपस्थित थे.
बता दें कि, बेहतरीन गायक व उत्कृष्ठ चित्रकार रहने वाले मुकूंद फणसलकर ने 80 के दशक से गायन के कार्यक्रमों की शुरुआत की थी और शुरुआत के दौर में उन्होंने शास्त्रीय संगीत के कई कार्यक्रम प्र्रस्तुत कियेे. वहीं आगे चलकर पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की रचनाओं को सुनकर मुकूंद फणसलकर ने सुगम संगीत की राह पकडी और जल्द ही वे भाव संगीत व भाव गीत की शानदार प्रस्तुति करने वाले गायक के तौर पर विख्यात हुए. साथ ही टीवी पर प्रसारित होने वाले सारेगमप तथा ‘नक्षत्रांचे देणे’ कार्यक्रम के जरिए वे कलारसिकों के घर-घर तक पहुंच गये थे. वहीं इससे पहले उनका ‘स्मरण यात्रा’ नामक सुगम संगीत का सफर दर्शाने वाला कार्यक्रम वैश्विक मराठी परिषद में काफी चर्चित रहा. पं. हृदयनाथ मंगेशकर के भाव सरगम के कई कार्यक्रमों में भी किशोर कुलकर्णी के साथ मुकूंद फणसलकर का सहभाग रहा करता था. ‘एक होता विदुषक’ तथा ‘दोघी’ नामक मराठी फिल्मों के लिए पार्श्वगायन कर चुके मुकूंद फणसलकर ने ‘महाश्वेता’ नामक टीवी सिरियल में भी बेहतरीन काम किया था. मुकूंद फणसलकर को स्वरानंद प्रतिष्ठान द्वारा उषा अत्रे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साथ ही वे लता मंगेशकर छात्रवृत्ति भी हासिल कर चुके थे. ऐसे हरहुन्नरी कलाकार का निधन हो जाने की वजह से महाराष्ट्र के कला क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button