अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर तहसील के 72 ग्रामपंचायतों का आरक्षण ड्रा

रासेगांव, कांडली, सावलीदातूरा, धामणगांव गढी, मल्हारा महिला के लिए आरक्षित

परतवाडा/दि.23- अचलपुर तहसील के 72 ग्रामपंचायत के सरपंच पद की आरक्षण प्रक्रिया तहसील कार्यालय में उपविभागीय राजस्व अधिकारी बलवंत अरखराव, तहसीलदार डॉ. संजय गर्कल, नायब तहसीलदार अक्षय मांडले की उपस्थिति में संपन्न हुई. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग, सर्वसाधारण व महिला आरक्षण निश्चित किया गया.
अचलपुर तहसील के रासेगांव, कांडली, सावलीदातूरा, धामणगांव गढी, मल्हारा सहित 6 अन्य ग्रामपंचायतों का सरपंच पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
अनुसूचित जाति – रामापुर बु., एकलासपुर, येलकी, देवगांव, पंढरी, निमदरी, म्हसोना.
अनुसुचित जाती महिला – मल्हारा, कोठरा, खरपी, हिवपूर्णा, वासनी खुर्द, वजार, देवमाली में ग्राम पंचायत के 14 पद अनुसूचित जाति के लिए और 7 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
अनुसूचित जनजाति – खंजमानगर, पथ्रोट, नारायणपुर, शिंदी बु., बोपापुर.
अनुसूचित जनजाति महिला – घोडगांव, कुष्ठ बु., रसेगांव, वासनी बु., वडगांव फत्तेहपुर में 10 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद आरक्षित किया गया और 5 ग्राम पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं.
नागरिकों का पिछड़ा वर्ग – कुष्ठा खुर्द, तवलर, दोनोदा, बोर्डी, सावलापुर, धोतारखेड़ा.
नागरिक मागासप्रवर्ग महिला – हनवतखेडा, चमका बु., खैरी, तुलजापुर जाहगीर, सावलीदातुरा, चमका खुर्द, 12 ग्राम पंचायतें पिछड़े वर्ग के नागरिकों के लिए आरक्षित की गईं और 6 ग्राम पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं. सामान्य उपविभाग, काकड़ा, वाघदोह, निंभारी, निज़ामपुर, कोल्हा, बोरगांव पेठ, बालेगांव, भिलोना, वडनेर भुजंग, पिंपलखुटा, येसुर्णा, असदपुर, रामापुर बेलज, बोरगांव दोरी, बेलखेड़ा, चौसाला, दरियाबाद.
सामान्य महिला – परसापुर, सालेपुर, गौरखेड़ा, भूगांव, नीमकुंड, जवलापुर, धामनगांव गढ़ी, कांडली, शाहपुर, कविता बु., कासमपुर, इरसापुर, जावर्डी, येवता, सावली बु., नायगांव, हारम, अंबाड़ा कंडारी आदि ग्राम पंचायतों के सरपंच पद को सामान्य कर 18 ग्राम पंचायतों का आरक्षण तय किया गया. आरक्षण की लॉटरी देवरी निवासी देवा अभिनव उम्र नामक छोटे बालक ने निकाली. चूंकि ग्राम पंचायत का सरपंच पद सीधे जनता द्वारा चुना जाता है, ऐसे में सरपंच पद आरक्षित होने से कई लोगों का राजनीतिक गणित बिगड़ जाएगा, वहीं कुछ को मौका मिल जाएगा.

Back to top button