गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दो
सांसद सुप्रिया सुले ने डेप्यूटी सीएम फडणवीस से कहा
पुणे /दि.30- इस समय पुणे में कोयता गैंग ने जमकर उत्पात मचा रखा है. जिसकी वजह से पुणे में आम नागरिक बुरी तरह से भयभीत हो गए है. इसे लेकर सांसद सुप्रिया सुले ने सीधे राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को घेरते हुए कहा कि, यदि फडणवीस से राज्य का गृहमंत्रालय नहीं संभल रहा और वे राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति को नहीं संभाल पा रहे, तो उन्होंने गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार को ‘ईडी’ (एकनाथ-देवेंद्र) सरकार बताते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, इन दिनों समूचे राज्य में अपराधिक वारदातों की बाढ आयी हुई है और जगह-जगह पर अलग-अलग नाम वाले गैंग उभरकर सामने आ रहे है. जिन पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है. इसके साथ ही कसबा उपचुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर आश्चर्य जताते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, राज्य में शायद सारे कानून अब विरोधियों के लिए है और सत्ता पक्ष से जुडे लोगों पर कोई कानून लागू नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए कहा कि, यह मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है और अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनाव के बाद भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी.