महिलाओं का सम्मान ही युवा स्वाभिमान का अभिमान- राणा
विश्व महिला दिन पर रवि राणा ने किया होनहार महिलाओं का सत्कार

अमरावती/दि.8– महिलाओं का सम्मान ही युवा स्वाभिमान का अभियान है. प्रत्येक महिला ने मां जीजाउ, सावित्रीबाई फुले, रमाबाई आंबेडकर, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई के कार्यों व संघर्ष का स्मरण करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन विधायक रवि राणा ने किया. आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर विधायक रवि राणा के हाथों विभिन्न क्षेत्र मेंं प्रशंसनीय कार्य करने वाले महिलाओं का सत्कार किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.
भातकुली की नगराध्यक्ष योगीता कोलटके, सरपंच मंगला अरदले, वैशाली वानखडे आदि महिलाओं का विधायक रवि राणा के हाथों शंकर नगर स्थित गंगा सावित्री निवासस्थान पर सत्कार किया गया. रवि राणा ने कहा कि, गरीब और जरुरतमंद महिलाओं के रोजगार के लिए वह तथा समस्त युवा स्वाभिमान पार्टी तत्पर रहती है. इस अवसर पर रविराज देशमुख, जयंतराव वानखडे, प्रतिक कांडलकर, शंकरराव डोंगरे, पुरुषोत्तम खर्चान, गिरीष कासट, सतीश मंत्री, सुनील भोपसे, डॉ. संजय सोलंके, ज्ञानेश्वर कलस्कर, प्रवीण पवार, दिपाली गावंडे, निवेदिता पवार, अर्चना ठोंबरे, कल्पना शर्मा आदि उपस्थित थे.