महाराष्ट्र

ब्राह्मण का सम्मान किया है और हमेशा करुंगा : खडसे

भुसावल प्रतिनिधि/दि.१० – कुर्हा काकोडा के कार्यकर्ताओं के प्रवेश कार्यक्रम में एकनाथ खडसे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अलोचना करते हुए ब्राह्मण समुदाय को लेकर बयान दिया था. ब्राह्मणों के संबंध में दिए बयान के लिए सोमवार को खडसे ने माफी मांगी. ट्वीट किया कि उन्होंने हमेशा ब्राह्मणों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा, हमने बैठक में जो कहा वह विकृत था. मैंने हमेशा अपने राजनीतिक जीवन में ब्राह्मण समुदाय सहित अन्य सभी समुदायों का सम्मान किया है. खडसे ने ट्वीट कर कहा कि अगर ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. शुक्रवार को मुक्तानगर तालुका के कुर्हा काकोडा में कार्यकर्ता समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर, एकनाथ खडसे ने एक भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की अलोचना की थी. इस बार उन्होंने ब्राह्मण के बारे में बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि, मुख्यमंत्री पद के चयन के दौरान मुझसे कहा गया कि, आप दयालु हैं, आप घर बैंठे, मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. मैंने आज तक कई दान किए हैं. वैसे ही मुख्यमंत्री पद ब्राह्मण को दान किए, ऐसा बयान खडसे ने दिया था.

Back to top button