महाराष्ट्र

रेस्टॉरेंट, होटल, पब आज आधी रात तक नहीं रहेंगे खुले

नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से आरंभ होगा

मुंबई/दि.31 – नववर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य के होटल, रेस्टॉरेंट, पब और बार रात के 11 बजे तक ही खुले रहेंगे, ऐसी जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है. 31 दिसंबर को सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाल की स्थिति में रात्रिकालीन कर्फ्यू को देखते हुए रात में 11 बजे के बाद दवा खरीदने और रिश्तेदार, दोस्तों के घर पर जाने के लिए बाहर निकलने पर रोक नहीं होगी. गृहमंत्री ने बताया किम अधिकारियों को पहाडी पर्यटन स्थलों पर कोरोना महामारी संदर्भ में पाबंदियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया है. कारण यह है कि नववर्ष पर बडी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों पर आने की संभावना रहती है. हाल की घडी में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए राज्य सरकार व्दारा 22 दिसंबर से 5 जनवरी की सुबह 6 से रात 11 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button