बुलढाणामहाराष्ट्र

शेगांव में बदले की आग, जला दिये दो वाहन

सीसीटीवी फुटेज जब्त

शेगांव /दि.10– बुलढाणा जिले की संत नगरी में बुधवार तडके मुख्य मार्ग के किनारे खडे दो वाहन अज्ञात लोगों ने जला दिये. पुलिस जांच में प्राथमिक अंदाज है कि, आरोपियों ने प्रतिशोध लेने के लिए गाडियों में आग लगाई होगी. पुलिस क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज जमा कर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी है.
जिन वाहनों को फूका गया उनके मालिकों के नाम अजहर खान और ज्ञानेश्वर लिप्ते है. पुलिस ने बताया कि, यह दोनों कारें मंगलवार रात बसस्थनक के सामने सडक से कुछ दूरी पर पार्क की गई थी. बुधवार तडके अज्ञात लोगों ने वाहनों को आग लगा दी. धूधूकर जलते वाहन देख किसी ने दमकल को और पुलिस को खबर दी. दोनों ही मौके पर पहुंचे. तब तक कारें जलकर खाक हो गई. पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है. यह भी बताया गया कि, प्रवासी यातायात करने वाले प्रतिस्पर्धियों ने ही यह दो वाहन जलाये होंगे.

Back to top button