महाराष्ट्रयवतमाल

सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक, पैथोलॉजिस्ट का घर फोडा

चार स्थानों पर चोरी, लाखों रुपयों का माल किया गायब

* नेर शहर में चोरो का आतंक
यवतमाल/दि.14– जिले के नेर परसोपंत में चोरों ने काफी आतंक मचा रखा है. इसी तरह रविवार को शहर के चार स्थानों पर चोरी कर लाखों रुपयों के माल पर हाथ साफ करने की घटनाएं उजागर हुई है. इन चोरों को पकडने के लिए पुलिस ने यवतमाल से श्वानपथक को बुलाया. मगर चोरों का कुछ पता नहीं चल सका.
यहां के मातोश्री नगर में रहने वाले एक सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक ज्ञानेश्वर सरदार यह सुबह 6 बजे सहपरिवार विवाह समारोह में गए हुए थे. शाम को जब वे घर वापस आए तो घर का दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ नजर आया. घर के भीतर रखी अलमारी का सामान तितर-बितर नजर आने पर उनको अलमारी में रखे नगद 56 हजार व अन्य सामान चोरी होने का आभास हुआ. इसकी जानकारी उन्होनें पुलिस को दी. दुसरी चोरी में बहीरम नगर में रहने वाले पैथोलॉजिस्ट डॉ. अजय राठोड अपनी पत्नी के साथ लैब पर गए हुए थे. घर वापस आने पर उन्हें भी घर का ताला टुटा हुआ नजर आया. घर की अलमारी भी टुटी हुई नजर आई. चोरो ने उनके घर से 24 ग्राम वजन व एक लाख रुपए 50 हजार किमत सोने की पोत चोरी कर ली. इसी तरह दो चोरी शारदा नगर में हुई. जिसमें ठाकरे व जाधव के घर में चोरी कर यहां से चोरों ने हजारों का माल गायब कर लिया. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने पर यवतमाल से श्वान पथक बुलाया गया. मगर कुछ दुर जाने के बाद पुुलिस के श्वान भी वापस लौट आए. जिसके कारण चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया. चोरों की दहशत देख जिले के नागरिकों में दहशत का निर्माण हो गया. वही पुलिस के सामने इन चोरों को पकडने के लिए चुनौती निर्माण हो गई है. इन चोरी के मामलों की जांच थानेदार बालासाहब नाईक कर रहे है.

Related Articles

Back to top button