राजस्व विभाग ने 50 हजार करोड से अधिक की रिकॉर्ड वसूली
मार्च एंड तक 28 लाख दस्त का पंजीयन पूर्ण
मुंबई/दि.08– वर्ष 2023-24 के लिए 45 हजार करोड रुपए का लक्ष्य रहने पर भी इसे पार करते हुए 112 प्रतिशत राजस्व जमा किया गया है. 50,500 करोड रुपए की रिकॉर्ड वसूली की गई है. मार्च एंड तक 28 लाख 26 हजार 149 दस्त का पंजीयन पूर्ण किया है. वर्ष 2023-24 में वार्षिक बाजार मूल्य दरतालिका में कोई बढोतरी न करते हुए राजस्व वसूली का लक्ष्य विभाग ने पूरा किया है, यह जानकारी राज्य के पंजीकरण महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रक हिरालाल सोनवणे ने दी.
मुद्रांक विभाग के पास वर्ष 1980 से मुद्रांक शुल्क के बकाया वसूली के लंबित प्रकरण में महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम की धारा 46 के प्रावधान नुसार सख्ती से वसूली करने के लिए बकायादारों को नोटिस दिया गया. बाजार मूल्य दरतालिका नुसार मुद्रांक शुल्क की वसूली तथा अंतर्गत जांच, तत्काल दस्त जांच महालेखापाल जांच के मुद्रांक शुल्क की वसूली के लंबित प्रकरणों में वसूली के लिए विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने बकायादारों के घर अवकाश के दिन भेंट देकर वसूली की समीक्षा कर वसूली की.
अभय योजना में दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक 60 हजार 257 आवेदन प्राप्त हुए. अभय योजना में 277.90 करोड बकाया मुद्रांक शुल्क व दंड की रकम वसूल की गई. तथा 1980 से 2000 दौरान दस्त के बकाया मुद्रांक शुल्क 1 लाख तक रहने वाले 25 हजार 31 प्रकरणों में रुपए 71.71 करोड मुद्रांक शुल्क व रुपए 232.63 करोड जुमाने की माफी दी गई है.