महाराष्ट्र

खाद्य-तेलों में तेजी चावल-गेहूं सस्ता

नई दिल्ली/दि.24 – वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में आये उबाल और घरेलू स्तर पर ग्राहकी बढने से दिल्ली थोक जिंस बाजार मेें अधिकतर खाद्य-तेलों में तेजी दर्ज की गई, जबकि ज्यादातर दालों के दाम स्थिर रहे तथा चावल और गेहूं सस्ते हो गए. तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवटिव एक्सचेंज में पॉम ऑयल का अप्रैल वायदा 142 रिंगिटके उछाल के साथ 4277 रिंगिट प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा तथा अप्रैल का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.49 प्रतिशत की बढत लेकर 57.21 प्रति पौंड पर पहुंच गया. स्थानीय बाजार में इस दौरान अरहर दाल सौ रुए प्रति क्विंटल सस्ती हो गई. वहीं वनस्पती तेल, सोया तेल, सूरजमुखी, तेल समेत पॉम ऑयल के दाम बढ गए, जबकि मूंगफली तेल और सरसों के तेल के दाम पिछले दिवस पर स्थिर रहे.
गुड-चीनी – मीठे के बाजार में गुड और चीनी के भाव पिछले दिवस पर स्थिर रहे. दाल-दलहान : दालों मेें अरहर दाल में 100 रुपए प्रति क्विंटल की कमी देखी गई जबकि शेष दालोें के भाव पिछले दिवस पर स्थिर रहे. अनाज : अनाजों में गेहूं 10 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गई जबकि आटा के दाम स्थिर रहे. चावल की कीमतों में भी 50 रुपए प्रति क्विंटल की कमी देखी गई.

Related Articles

Back to top button