बुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

खामगांव के आवार में दंगा

तीन लोग गंभीर घायल

* डीजे को लेकर दो गुटों में झगडा
बुलडाणा/दि.15-खामगांव तहसील अंतर्गत ग्राम आवार में होली के त्योहार पर दो गुटों का झगडा बढ गया और गांव में दंगा हो गया. फसाद में तीन लोगों के गंभीर जख्मी होने का समाचार है. एसपी विश्व पानसरे गांव में पहुंचे हैं और डटे हैं. पुलिस ने 18 लोगों को डिटेन करने का समाचार है.
जानकारी के अनुसार ग्राम आवार में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. बात बढती गई. दो गुट गुत्थम-गुत्था हो गए. जिससे अन्य लोग भी झगडे में शामिल हुए. बताते हैं कि, दो गुटों के लोगों ने एकदूसरे पर काफी पत्थरबाजी की. जिसमें कई लोगों को चोटें आईं. तीन लोग गंभीर जख्मी हुए. उन्हें खामगांव के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
* डटे एसपी, 18 गिरफ्तार
होली पर आवार में दंगा फसाद होने की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अपर पुलिस अधीक्षक और उप विभागीय अधिकारी गांव में पहुंचे. पुलिस ने हिंसा पर आमादा लोगों पर बल प्रयोग करने का समाचार है. यह भी बताया गया कि, एसपी पानसरे वहां पहुंचे हैं. गांव में हालात व्यग्रतापूर्ण है. पुलिस ने 18 लोगों को बंदी बनाया है. जिन्हें गिरफ्तार दिखाकर कोर्ट में ले जाने की तैयारी पुलिस कर रही थी. खबर हैं कि, मंत्री आकाश फुंडकर ने पुलिस अधिकारियों से दंगे के बारे में अपडेट लिया है. उसी प्रकार उन्होंने शरारती तत्वों पर कडी कार्रवाई करने को कहा है. इधर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति की अपील भी बीजेपी नेता फुंडकर ने की है.

Back to top button