महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऋतुजा लटके की उम्मीदवारी का रास्ता साफ

कोर्ट के फैसले पर उद्धव गुट का जल्लोष

* अंधेरी पूर्व उपचुनाव
मुंबई./दि.13 – बंबई उच्च न्यायालय ने ऋतुजा लटके का इस्तीफा कल सुबह 11 बजे तक मंजूर करने के आदेश मुंबई मनपा को दिये है. जिससे श्रीमती लटके की अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव हेतु उम्मीदवारी का मार्ग प्रशस्त हो गया है. कोर्ट में मिली इस विजय से उद्धव गुट बडा खुश हो गया और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर और थिरककर आनंद व्यक्त किया. बता दें कि, कल 14 अक्तूबर को ही उपचुनाव नामांकन का आखरी दिन है. रमेश लटके के निधन के कारण यह उपचुनाव कराना पड रहा है. उद्धव गुट ने उनकी पत्नी ऋतुजा को उम्मीदवार घोषित किया.
* मनपा की कर्मचारी, दिया त्यागपत्र
चुनाव लडने के लिए श्रीमती लटके ने मुंबई मनपा के अधिकारी के पद से गत 3 अक्तूबर को त्यागपत्र दे दिया था. किंतु कथित रुप से राज्य सरकार के दबाव के कारण उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था. जिससे उनका चुनाव लडना खटाई में पड जाता. ऐसे में कोर्ट की शरण ली गई. अदालत ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक त्यागपत्र मंजूर करने के हुक्म दिये. उपरान्त उद्धव गुट ने जल्लोष मनाया. बता दें कि, त्यागपत्र मंजूर करने की शर्त के अनुरुप श्रीमती लटके ने मुंबई मनपा की टे्रझरी में 65 हजार रुपए एक माह का वेतन भी जमा कराया था. यह भी उल्लेखनीय है कि, शिवसेना उद्धव गुट को इस उपचुनाव में कांग्रेस राकांपा के साथ कम्यूनिष्ट पार्टी ने भी समर्थन घोषित किया है. भाजपा यहां से पूर्व नगरसेवक मुरजी पटेल को उतार सकती है.

Related Articles

Back to top button