बुलडाणा/प्रतिनिधि दि.२१ – बुलडाणा जिले की देउलगांव राजा तहसील अंतर्गत पींपलगांव-चिलमखां गांव के पास 19 सितंबर की रात रोड रॉबरी की घटना घटित हुई. जिसमें पांच आरोपियों द्वारा किये गये सशस्त्र हमले में किसान पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ. इस घटना में लुटेरों ने घायलों से मोबाईल व नकद रकम लूट ली. पश्चात सभी आरोपी फरार हो गये. इस घटना के चलते पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मराठवाडा के जाफ्राबाद तहसील अंतर्गत नंदखेडा निवासी किशोर अंबादास खरात (24) नामक किसान 19 सितंबर को शनिवार का साप्ताहिक बाजार रहने के चलते अपनी दुपहिया पर साग-सब्जी बेचने हेतु निकला था और रात को बची-खुची सब्जियां लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था. नंदूखेडा गांव के पास से होकर गुजरते समय संजय नगर बायपास के पास खरात की दुपहिया के अगल-बगल दो अन्य दुपहिया वाहन भी चलने लगे. जिसमें से एक दुपहिया पर दो लोग तथा दूसरी दुपहिया पर तीन लोग बैठे हुए थे. इन सभी लोगों ने पींपलगांव-चिलमखां स्टॉप के पास किशोर खरात की दुपहिया को अडा दिया और खरात के साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब से 8 हजार रूपये नकद सहित मोबाईल छिन लिया. कुछ ही देर बाद एक अन्य दुपहिया पर किशोर खरात के पिता अंबादास भगवान खरात व मामा राहूल ज्ञानदेव गरड भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने अंधेरे में कुछ संदेहास्पद गतिविधियां दिखाई देने के चलते अपने मोबाईल का टॉर्च लगाया, तो दो लोगों के चेहरे दिखाई दिये. जिसमें से एक व्यक्ति काली जैकेट पहने हुए था. इस समय चोरों ने किशोर के पिता व मामा पर भी हमला किया. जिसके तहत किशोर खरात की आंखों पर तेज हथियार से मारा गया. वहीं उसके पिता की पीठ पर धारदार हथियार से वार किया गया और मामा के बाये हाथ व सिर पर प्रहार किया गया. इस समय इन तीनों की चीख-पुकार को सुनकर आस-पडौस के लोग मौके पर पहुंचे. जिन्हें देखकर हमलावर वहां से फरार हो गये. पश्चात मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा चोरों की तलाश करते हुए मामले की जांच की जा रही है.