महाराष्ट्र

छात्रों को सिखाये सड़क सुरक्षा के गूर

विशेष कार्यशाला में मार्गदर्शन

नागपुर/दि.4 – स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला), सावनेर में शनिवार को पाटनसावंगी/हेटी यातायात मदद केंद्र द्वारा सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र, निशा चौहान सभी शिक्षक और कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी तथा स्कूल बस के चालक एवं पालकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पुलिस निरीक्षक दुबे, सहायक पुलिस निरीक्षक मुसनवार, पुलिस उप निरीक्षक गौरखेड़े आदि उपस्थित थे.
दुबे सर ने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी. लापरवाही से दुर्घटना कैसे होती है, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है, लाइसेंस के बिना वाहन नहीं चलाना है, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए और विद्यार्थियों को विशेष रूप से बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र वाले छात्रों को वाहन नहीं चलाना है. ऐसे कई पहलुओं पर मार्गदर्शन किया. पाटनसावंगी मदद केंद्र के पुलिस उपनिरीक्षक गौरखेड़े सर ने बताया कि शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर मार्ग पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए होल्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से जनजागृति की जाती है इसके बाद भी लोग यातायात के नियमों को अनदेखा करते हैं. जिससे दुर्घटनाएं अधिक होती है. इन सभी विषयों पर उन्होंने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों व बस चालकों का मार्गदर्शन किया. अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की एवं उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button