बुलढाणामहाराष्ट्र

लूटपाट की घटना का 6 घंटे में पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

बुलढाणा /दि.31– बुलढाणा शहर के धामणदरी परिसर में 29 मार्च को एक व्यक्ति की आंखों में मीर्ची पाउडर फेंककर 2 लूटेरों ने उसके पास से 71 हजार 200 रुपए नकद और कागजपत्र लूट लिये थे. घटना की जानकारी मिलते ही एलसीबी दल ने केवल 6 घंटे में मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 1 लाख 91 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया. इस प्रकरण के दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले के भादोला निवासी अतुल दिगंबर भजने 29 मार्च को धामणदरी परिसर में गये थे. उस समय दुपहिया पर आये 2 अनजान युवकों ने अतुल के साथ विवाद किया और आंखों में मीर्ची पाउडर फेंककर उसके पास से नकद 71 हजार 200 रुपए झपट लिये और पलायन कर लिये. इस प्रकरण का एलसीबी के दल ने पर्दाफाश करते हुए रोहिणखेड निवासी वसीम शहा ईमाम शहा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 71 हजार 200 रुपए नकद और ई-बाइक ऐसे कुल 1 लाख 91 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है.

* एसपी की घटनास्थल पर भेंट
धामणदरी परिसर में घटित इस घटना के कारण दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा किया था और आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न दल गठित किये थे.

Back to top button