महाराष्ट्र

आईसीआईसीआई होम फाइनांस के लॉकर पर डाका

5 करोड के गहने पार

* पीपीई किट पहनकर आये थे चोर
* नाशिक की घटना से खाताधारकों में भय
नाशिक/दि.06– स्थानीय पुराना गंगापुरे नाका परिसर स्थित आईसीआईसीआई होम फाइनांस बैंक के शाखा कार्यालय में स्थित लॉकर को तोडकर अज्ञात चोरों ने ग्राहकों द्वारा रखे गये 5 करोड रुपए मूल्य के सोने के गहने चुरा लिये है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें सभी चोर पीपीई किट पहने दिखाई दे रहे है. इस घटना को लेकर नाशिक के सरकारवाडा पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गई है. चोरी की यह घटना शनिवार को तडके घटित हुई जब बैंक के शाखा व्यवस्थापक कार्यालय की खिडकी तोडकर दो अज्ञात चोर बैंक के भीतर घूसे और उन्होंने कार्यालय में रखी सेफ्टी लॉकरों की चाभियां लेकर सेफ्टी लॉकरों को खोला. जहां से 222 ग्राहकों द्वारा रखे गये 13,385.53 ग्राम सोने के गहने चुराकर अज्ञात चोर मौके से भाग निकले.

Back to top button