अकोलामहाराष्ट्र

रोहित रुंगटा बने महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष

‘युवा कुंभ-2025’ अधिवेशन में किया गया चयन

अकोला /दि.2– महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में 23 मार्च 2025 को शेगांव में युवा कुंभ 2025 का भव्य अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.
इस अवसर पर अकोला शाखा के अध्यक्ष श्री रोहित रुंगटा ने वर्ष 2025-27 के प्रांतीय उपाध्यक्ष (विदर्भ विभाग) के रूप में शपथ ग्रहण की. उनकी इस नियुक्ति से अकोला शाखा में उत्साह का माहौल है. उपरोक्त कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से इसे गरिमा प्रदान की, जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेशचंद्र बंग, जयप्रकाश मुंदडा, सांसद अनूप धोत्रे, पूर्व विधायक गोपीकिशन बाजोरिया (कार्यक्रम के अध्यक्ष), विधायक चैनसुख संचेती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा और शेगांव के पूर्व नगराध्यक्ष शरद अग्रवाल, कालूराम फुल प्रोडक्ट के संचालक सिद्धार्थ रूहाटिया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश राठी, स्वागताध्यक्ष निकेश गुप्ता, मुख्य संयोजक महेश बंग, प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल, संयोजक शैलेंद्र कागलीवाल, शामिल थे. अपने संबोधन में रोहित रुंगटा ने प्रांतीय स्तर पर कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य विदर्भ विभाग में युवाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. इस अवसर पर अकोला

Back to top button