मुंबई/दि.3– अभी पिछले दिनों आरआरआर नामक एक फिल्म आयी थी. जिससे प्रभावित होकर शायद राज्य के विपक्षी दलों ने समीकरण जोडने हेतु राणे, राणा और अब राज ठाकरे को आगे किया है. इस आशय का तंज राज्य के नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल द्वारा कसा गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जानबुझकर कानून का उल्लंघन करने का परिणाम क्या होता है, यह सभी को पता रहता ही है. अत: क्या करना है और क्या नहीं, यह हर किसी ने खुद ही तय कर लेना चाहिए.
मंत्री छगन भुजबल ने यह भी कहा कि, इस समय पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. किंतु इन महत्वपूर्ण विषयों की अनदेखी करते हुए कुछ लोग बेवजह के मामलों को तुल दे रहे है. जबकि जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सभी पर काफी बडी जिम्मेदारियां होती है. लगभग यहीं बात अदालत द्वारा राणा दम्पति को भी कही गई. लेकिन बावजूद इसके इस बात को विपक्षी दलों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.