मुंबई के दो छोटे पार्टियों को 150 करोड रुपयों का चंदा
2 हजार करोड रुपए टैक्स चोरी होने का आयकर विभाग को संदेह
मुंबई/दि.10 – पंजीकृत रहने वाले मगर मान्यता न रहने वाले दो छोटे राजनीतिक पार्टियों पर बुधवार को आयकर विभाग ने देशभर में किये छापामारी में से मुंबई में दो जगह छापा मारा, ऐसी जानकारी है. मुंबई के इन दो राजनीतिक पार्टी को पिछले दो वर्ष में करीब 150 रुपए का चंदा प्राप्त हुआ. यह रुपए हवाला ऑपरेटर के होने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को की गई छापामारी में प्रमुख रुप से कई पंजीकृत छोटी पार्टियों पर छापा मारा गया. मुंबई के दो छोटी राजनीतिक पार्टी विभाग की सूची में थे. उसमें से एक पार्टी का कार्यालय सायन-कोलीवाडा में मिला और दूसरी पार्टी का कार्यालय बोरीवली के एक छोटेसे फ्लैट में अधिकारियों को दिखाई दिया. दोनों पार्टियों के अध्यक्ष का बयान दर्ज किया गया. गुजरात के एक हवाला ऑपरेटर की सूचना पर हमने राजनीतिक पार्टी शुरु की, ऐसा जवाब दोनों कथित राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों ने दिया. उनकी पार्टी को चंदा भी मिला है. यह रुपए इसी ऑपरेटर के होने तथा लेन-देन से उन्हें 0.01 प्रतिशत यह रकम कमिशन के बदले में मिलने की बात बताई
250 अधिकारी, 300 गाडियां
बुधवार को आयकर विभाग ने देशव्यापी छापामारी कार्रवाई की. इसमें महाराष्ट्र और गुजरात में की गई छापामारी में आयकर विभाग के 250 अधिकारी शामिल हुए थे. इन अधिकारियों के काफीले में 300 वाहनों का समावेश था और इन अधिकारियों को स्थानीय पुलिस का बडे पेैमाने में संरक्षण मिला था.
कुछ पार्टी केवल दस्तावेजों पर
देशभर में जो छापामारी हुई, उसमें से कुछ राजनीतिक पार्टियां केवल दस्तावेजों पर उनका अस्तित्व होने की बात दिखाई दी और कुछ जगह झोपडट्टी में बंद कार्यालय या किसी एक व्यक्ति का घर यही कार्यालय दिखाई दिये. इसी तरह इस देशव्यापी कार्यालय में इन कथित राजनीतिक पार्टियों ने कुल 2 हजार करोड रुपए टैक्स चोरी करने का प्राथमिक संदेह आयकर विभाग के अधिकारियों को है.