अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा की तिजोरी में संपत्ति कर के 37 करोड रुपये जमा

7 मई तक संपत्ति कर में छूट

* मनपा आयुक्त ने नागरिकों को कर अदा करने का किया आवाहन
अमरावती/दि.2– नागरिकों को प्रतिसाद के कारण मनपा को अब तक 54 हजार नागरिकों की तरफ से संपत्ती कर की तरफ से 37 करोड रुपये मिले है. वर्ष 2023-24 का संपत्ती कर आगामी 7 मई तक अदा करने पर करदाताओं को छूट दी गई है.

अमरावती मनपा क्षेत्र के सभी संपत्ती धारकों को संपत्ती कर ऑनलाइन भरने के लिए मनपा की वेबसाइट तथा पोर्टल की विशेष सुविधा की गई है. संपत्ती धारकों को कर भरने बाबत बकाया कर रहने पर विलंब शुल्क शत प्रतिशत माफ किया गया है. साथ ही चालू कर अदा करने पर भी 10 प्रतिशत छूट मनपा की तरफ से दी गई है. साथ ही ऑनलाइन कर अदा करने वाले संपत्तीधारकों को तीन प्रतिशत तथा महिला के नाम रही संपत्ति पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त कर की छूट दी गई है. इसी तरह सौर उर्जा प्रकल्प व रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर भी भारी छूट दी गई है. सभी संपत्ति धारकों को मनपा प्रशासन की तरफ से आवाहन किया गया है कि आगामी 7 अप्रैल तक कर अदा कर इस छूट व सुविधा का लाभ लेकर मनपा को सहयोग करें.

Related Articles

Back to top button