जिले के 7.63 लाख किसानों हेतु 557.26 करोड रुपए
नुकसान मुआवजे की रकम वितरण को मिली मान्यता

मुंबई/दि.5– विगत जून व जुलाई माह के दौरान अमरावती व छत्रपति संभाजी नगर राजस्व संभाग में हुई अतिवृष्टि की वजह से खेतों और फसलों को हुए नुकसान की एवज में किसानों को क्षतिपूर्ति के तौर पर सहायता के रुप में 1071 करोड रुपए वितरीत करने को राज्य सरकार द्बारा मान्यता दी गई है. जिससे इन दोनों संभागों के कुल 14 लाख 9 हजार 338 किसानों को लाभ होगा. जिसके तहत अमरावती संभाग के 7 लाख 63 हजार 23 किसानों को 557 करोड 26 लाख रुपए तथा छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) संभाग के 6 लाख 47 हजार 215 किसानों को 435 करोड 74 लाख रुपए की मदद 2 हेक्टेअर की मर्यादा में फसल नुकसान के लिए मिलेगी. वहीं अमरावती संभाग में खेत जमीनों के नुकसान की एवज में 78 करोड 75 लाख रुपए की सहायता मिलेगी.
* इस तरह मिलेगी जिलानिहाय मदद
जिला किसान संख्या मदद की राशि
अमरावती 90,255 6 करोड 21 लाख 91 हजार
अकोला 2,57,100 144 करोड 28 लाख 85 हजार
यवतमाल 2,63,000 185 करोड 10 लाख
बुलढाणा 1,48,423 115 करोड 40 लाख 982 हजार
वाशिम 7,165 47 लाख 14 हजार 718
* अमरावती संभाग में हुआ अधिक नुकसान
विगत जून-जुलाई माह के दौरान हुई अतिवृष्टि की वजह से अमरावती संभाग में सर्वाधिक 3 लाख 18 हजार हेक्टेअर क्षेत्र में खेती किसानी का नुकसान हुआ. जिसके लिए सहायता के तौर पर 78 करोड 75 लाख 78 हजार रुपयों की मदद दी जाएगी. अमरावती में 51.89 हेक्टेअर, अकोला में 4377.97 हेक्टेअर, यवतमाल में 10,757 हेक्टेअर, बुलढाणा में 12,902 हेक्टेअर तथा वाशिम में 1,929.09 हेक्टेअर क्षेत्र में खेती-किसानी का नुकसान हुआ.